मंत्री ने की 10 लाख देने की घोषणा।
बयाना। उपखण्ड के गांव खरैरी में सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजनलाल जाटव ने रविवार शाम ग्राम पंचायत की ओर से बनवास गए डॉ. भीमराव अम्बेडकर, सार्वजनिक शौचालय एवं पशु चिकित्सालय की बाउंड्रीबॉल एवं इन्टरलॉकिंग का लोकार्पण किया। इस दौरान मंत्री जाटव ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से बजट घोषण में उपतहसील भवन का निर्माण कार्य भी खरैरी में शुरू किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत खरैरी के विकास को लेकर 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस दौरान मंत्री जाटव का ग्रामीणों की ओर से चांदी का मुकट एवं फूलों का हार पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच अंजली देवी, कृषि उपज मण्डी समिति के पूर्व चेयरमैन देवी सिंह बुडबार, सरंपच संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि दीवान शेरगढ़, मेजर सिंह, बन्टी खानखेड़ा, रामबाबू, सुरजीत सिंह, चन्द्रभान, तोताराम, सत्यवीर, बिहारीलाल, हरीमोहन एवं विजय सिंह आदि मौजूद रहे।