गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद रानीनगर पुलिस ने रानीनगर थाना क्षेत्र के राजापुर इलाके में छापेमारी कर 2000 याबा की गोलियों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम 25 वर्षीय मोजम्मेल शेख है. आरोपी को आज लालबाग कोर्ट ले जाया गया और रानीनगर पुलिस उससे और जानकारी हासिल करने के लिए सात दिन की रिमांड चाहती है। मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल से रथिन सिंह रॉय की रिपोर्ट