टिककर इलेवन बनी क्रिकेट प्रतियोगिता की बिजेता

टिककर इलेवन बनी क्रिकेट प्रतियोगिता की बिजेता

विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर

 

उपमंडल घुमारवी के तहत आने बाली कुठेड़ा पंचायत में
पटेर पंचायत के सौजन्य से चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल के मुकाबले में आज पहला मैच
टिकर इलेवन ओर बाबा इलेवन के बीच हुआ जिसमें टॉस जीत कर टिकर ने निधारित 10 ओवर में 98 रन बनाये।जिसमे लाभ सिंह ने शानदार बलेबाजी करते हुए 5 छक्कों की बदौलत 45 रन ओर अमित रघु ने शानदार 20 रन बनाये जब कि बाबा इलेवन की तरफ से बंटी
ने 3 बिकटे चटकाई ।लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाबा टीम 10 ओबर में मात्र 96 रन बना पाई जिसमे टिकर टीम के राहुल ने 2 ओवर में 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाई या मैच काफी रोमांचक भरा रहा।इस मैच के मैन ऑफ दी मैच टिकर टीम के लाभ सिंह रहे।इस प्रतियोगिता के आज के मुख्यातिथि ग्राम पंचायत पटेर के उपप्रधान अमर नाथ रहे।जिन्होंने आयोजक कर्ता को अपनी तरफ से 2100 रुपये दिये। दूसरा सेमीफाइनल मैच टॉम बोरियर लदरौर ओर सजूकी इलेवन के बीच रहा। जिसमे पहले टॉम इलेवन ने बलेबाजी करते हुए निधारित 10 ओबर में 73 रन बनाये
रन बनाए जिसमे लक्ष्य का पीछा करते हुए सजूकी इलेवन ने मात्र 8 ओबर में इस मैच को अपने पक्ष में कर लिया।जिसमे अजय ने शानदार पारी खेलते हुए 31 रन का योगदान दिया।

फाइनल मैच सजूकी इलेवन ओर टिककर इलेवन के बीच खेल गया।जिसमें सजूकी इलेवन ने बलेबाजी करते हुए मात्र 12 ओबर में 85 रन बनाए जब कि टिकर इलेवन ने इस मैच को मात्र 10 ओवर में अपने नाम कर लिया।जिसमे अजय ठाकुर ने 36 रन बनाये ओर सुभम ने 20 रन बना कर इस मैच को अपने नाम किया।
इस मैच के मैन ऑफ दी मैच
लाभ सिंह ,मैन ऑफ दी सीरीज निखिल,बेस्ट बेस्टमेन रिंकू .बेस्ट बॉलर राहुल बेस्ट कीपर विशाल रहे। आयोजन करता निखिल ने बताया कि ।
फाइनल मैच के मुख्यतःथि समाजसेवी राहुल चौहान ने शिकरत की उन्होंने बिजेता टीम टिककर इलेवन को 21000 हजार ओर ट्रॉफी तथा उप बिजेता सजूकी इलेवन को 10000 हजार व ट्रॉफी दे कर समानित किया
उन्होंने इस मौके पर खिलाड़ियों को खेल भाबना से खेलने के लिए प्रेरित किया और साथ मे नशे से दूर रहने की सलाह दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!