वनांचल रामपुर सोसाइटी में ताला बंदी…

वनांचल रामपुर सोसाइटी में ताला बंदी…

 

जिला किसान मोर्चा के महामन्त्री युवा नेता खम्हन ताम्राकर के नेत्तित्व में 23 गाँव के सैकड़ो किसानों ने सोसाइटी में किया ताला बंदी…

रामपुर सोसाइटी में आज 600 बोरी DAP खाद आया था . जिसमे प्रति किसान एक एक बोरी खाद देने का व्यवश्ता बनाया गया जिसे किसानों ने एक साथ निर्णय लेते हुए जब तक पूरा खाद और प्रयाप्त खाद किसानों को नही मिलता तब तक कोई भी किसान एक बोरी भी खाद नही उठायेगा…

किसानो ने दिया चेतवानी उपस्थित किसानो ने चेतवानी दिया है कि 3 दिन के भीतर खाद की व्यवश्ता नही होने पर उग्र आंदोलन किया जयगा

प्रमुख रूप से मण्डल अध्यक्ष निजाम सिंह मंडावी वरिष्ठ नेता संतोष ठाकुर, रामपुर के ग्राम पटेल धनसिंह पटेल, कनसिंघा के ग्राम पटेल निहाल पटेल, कोप्रो के ग्राम पटेल , राजबर के ग्राम पटेल पचर्रा टोला के ग्राम पटेल आमगांव पटेल अरुण पटेल. युवा मोर्चा अध्यक्ष अनुज साहू, किसान मोर्चा अध्यक्ष बिष्णु ठाकरे, रमेश जंघेल, दुजे वर्मा, भरोसा मरकाम आमगांव, केसर मरकाम आमगांव, भटली से संतोष बर्मा, कोपरो अलेन्द्र मरकाम, मैनेजर यादव राजबर, समनापुर से यशवंत , कीर्तन पटेल, होरी लाल , लठमार पांचे, जामगांव, कोसमर्रा, आमगांव, भटली, गेरुखदान, समनापुर , कोपरो, चोभर के सैकड़ो किसान साथी उपस्थित रहे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!