कोडरमा ब्रेकिंग
मुकेश गोस्वामी कोडरमा
डोमचांच थाना क्षेत्र ब्लॉक रोड के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल
कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां मंगलवार की रात लगभग 10 बजे डोमचांच थाना क्षेत्र के ब्लॉक रोड के समीप एक काले रंग का स्कॉर्पियो JH 12 K 7660 अनियंत्रित होकर रोड से करीब 25 फीट दूरी पर फिल्मी अंदाज में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के अनुसार स्कार्पियो में तीन युवक सवार होकर बरियारडीह से बर्थडे पार्टी में सामिल होकर कोडरमा जाने के दौरान डोमचांच थाने से महज कुछ ही दूरी पर स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर 10 फीट ऊपर पत्थरों में जा फंसी वही गाड़ी में सवार तीनों युवक घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर डोमचांच पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को कोडरमा सदर हॉस्पिटल भेज दिया गया वही तीनों घायल सुधीर यादव, पप्पू यादव, दीपक यादव तीनों लक्खीबागी निवासी है एक युवक पप्पू यादव की स्थिति गंभीर बताते हुए चिकित्सकों ने रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो कोडरमा थाना क्षेत्र सुंदर नगर का बताया जा रहा है। वहीं पुलिस जांच में जुटी हुई है।