छत्तीसगढ़ रायगढ़ से=महेंद्र अग्रवाल R 9 भारत
आद्धया सिंघानिया ने 12 वी.सी बी एस ई बोर्ड में मारी बाजी 94.8% अंक किए अर्जित….
बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी राजस्थान और परिवार का नाम किया रौशन …….
रायगढ़= सी बी एस ई की छात्रा आद्धया सिघनिया जो की छत्तीसगढ़ राज्य के जिला रायगढ़ ब्लाक लैलूंगा के समाज सेवी सिंघानिया परिवार की सदस्य और भाजपा के वरिष्ठ नेता एवम पूर्व नगरपंचायत अध्यक्ष कपिल सिघानिया की सुपुत्री है ! ने सी बी एस ई बोर्ड परीक्षा में 94. 8% अंक ला कर अपने पूरे परिवार के साथ अपने स्कूल , राज्य का नाम गौरवान्वित किया है ! लैलूंगा के सिघानिय परिवार ने शिक्षा और समाज सेवा को अपने जीवन में एक महत्व पूर्ण अंग की भांति विगत कई वर्षो से बड़े ही सहजता के साथ जनहित में अपना योगदान देना अपना मानवी और परम कर्तव्य समझा है ,इसी सेवा भाव के नजरिए से आज भी ये परिवार शिक्षा के क्षेत्र में हर तरह से अपने आप को सहयोगी के रूप में क्षेत्र को सहयोग करता आ रहा है !