प्रेमी को पत्नी के पति ने चाकू मारकर उतारा मौत के घाट

पत्नी से अवैध संबंध रखने वाले प्रेमी को पत्नी के पति ने चाकू मारकर किया घायल, अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई प्रेमी की मौत

गुवा थाना अंतर्गत कल्याण नगर आजाद बस्ती के रहने वाले 40 वर्षीय चौंबे लोहार ने अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध रखने वाले कल्याण नगर के ही 48 वर्षीय प्रेमी रतन सिंह बांनरा को चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल अवस्था में अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते पर ही उसने दम तोड़ दिया। घटना के संबंध में गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि गुवा सेल में ईएमई मैकेनिकल विभाग में कार्यरत रतन सिंह बांनरा कि अपनी पत्नी 5 साल पहले उसकी मृत्यु हो गई थी। पत्नी के मृत्यु के पूर्व ही रतन सिंह बांनरा गुवा कल्याण नगर आजाद बस्ती के रहने वाले चौबे लोहार की पत्नी तितली लोहार के साथ अवैध संबंध था। तितली लोहार के पति चौंबे लोहार गुजरात में काम कर रहा था। 4 सालों से वह गुवा नहीं आया था। पति के घर पर नहीं रहने से पत्नी का अवैध संबंध सेलकर्मी रतन सिंह बांनरा के साथ अवैध संबंध हो गया था। इसकी जानकारी गुजरात में रह रहे तितली लोहार के पति चौंबे लोहार को मिलने पर 2 दिन पहले गुवा पहुंच रतन सिंह बांनरा को मारने का प्लान बनाने लगा। और इसी क्रम में सोमवार की रात लगभग 1 बजे अपने घर में सोए रतन सिंह बांनरा के घर घुसकर अंधाधुंध चाकू से प्रहार कर दिया। इससे रतन सिंह बांनरा पूरी तरह से घायल हो गया और काफी रक्तस्राव हुआ। रतन सिंह बांनरा को घायल कर चौंबे लोहार वहां से भाग गया। घायल अवस्था में रतन सिंह बांनरा ने उठकर बगल के क्वार्टर में आवाज लगाई। और वह बेहोश हो गया। स्थानीय लोगों ने देख तुरंत ही फोन पर पुलिस को सूचना दी और उन्हें गुवा सेल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी प्राथमिक इलाज कर किसी बड़े अस्पताल ले जाने के लिए कहा गया। तुरंत ही उसे राउरकेला अस्पताल ले जाया गया जहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते पर ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर हत्यारे को तलाश कर रही है। पोस्टमार्टम के लिए लाश को चाईबासा भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!