कार और बाइक की टक्कर में गंवानी पड़ी जान
R9 भारत। बृजेश प्रजापति
अम्बेडकर नगर। हीरापुर एर्टिगा कार और बाइक आमने सामने से भिड़ गया टक्कर इतना भयंकर था की बाइक सवार को बहुत ज्यादा चोटें आई अर्टिगा कार MH48A6960 में सवार व्यक्ति मौके से फरार हो गए जो बाइक पर सवार महिला थी महिला को अस्पताल ले जाते ही मृत्यु हो गया और घायल शनवाज पिता शाहिद और अल्फिया पुत्री तालिब को तुरन्त जिला अस्पताल भेज दिया गया जहा उन दोनो की हालत नाजुक बताई जा रही है मौके पर सूचना पाकर हंसवर थाना अध्यक्ष पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस द्वारा गाड़ी को कब्जे में लेकर थाने लाया गया है