शारदा टीवीएस शोरूम में शार्ट सर्किट से लगी आग

 

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू

पलामू जिले के मशहूर शारदा टीवीएस शोरूम में शार्ट सर्किट से लगी आग शोरूम प्रोपराइटर के मां को जलने से हुई मौत

 

डाल्टनगंज पलामू जिला मुख्यालय डाल्टनगंज के दो नंबर टाउन इलाके में अवस्थित शारदा टीवीएस मोटरसाइकिल के शोरूम में बीती रात आग लग गए इस अगलगी की घटना में जहां एक वृद्ध महिला ने दम तोड़ दिया वहीं 300 मोटरसाइकिल है जलकर खाक हो गई बताते चलें कि देर रात्रि 11:00 बजे शॉर्ट सर्किट से शोरूम में आग लग गई शोरूम के ही पीछे गाड़ियों का गोदाम एवं सर्विस सेंटर था करीब 3 तल्ले में बना गोदाम और सर्विस सेंटर बुरी तरह जल गया है यह शोरूम सतीश कुमार साहू का बताया जा रहा है इस अगलगी की घटना में सतीश कुमार साहू की माता का देहांत हो गया है उनका दम घुटने से देहांत हुआ है उन्हें डालटेनगंज सदर अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि आग लगी की घटना की जानकारी देने जैसे ही वृद्ध महिला ऊपर गई जहरीले धुएं की चपेट में आ गए प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि आग इतनी भयावह थी की पांच दमकल की टीमों को लगना पड़ा इसमें लातेहार से आई दमकल टीम की भूमिका काफी सराहनीय रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!