गौशालाएं बनीं शोपीसः सड़कों में भटक रहे गौवंश, आए दिन हो रहे हादसे

गौशालाएं बनीं शोपीसः सड़कों में भटक रहे गौवंश, आए दिन हो रहे हादसे


भाजपा पार्षद प्रीति बद्री पटेल ने नगर परिषद गुनौर कों पत्र लिखकर की आवारा पशुओं की उचित व्यवस्था कराये जाने की माँग

 

गुनौर – जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा योजना के तहत आधा सैकड़ा से अधिक गौशालाओं का निर्माण हो चुका है जिनमें दो दर्जन से अधिक गौशालाएं ग्राम पंचायत एनजीओ एवं समूहों के माध्यम से संचालक हो रहीं हैं, गुनौर नगर परिषद मे पूर्व में ग्राम पंचायत सिली द्वारा गौशाला का निर्माण करवा गया था लेकिन अभी भी संचालित नहीं की जा रही है,इसके बाद भी शहर से लेकर गांव तक सड़कों में आवारा गौवंशों का जमावड़ा देखा जा रहा है। सड़कों में भटक रहे आवारा गौवंशों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं, जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि गुनौर विकासखंड व गुनौर नगर की इस महा समस्या को देख कर भी अनदेखा कर रहे हैं जिससे दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है,
वहीं दूसरी ओर गुनौर नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 11 से भाजपा पार्षद प्रीति बद्री पटेल ने पत्र जारी कर के कहा की नगर परिषद क्षेत्र गुनौर में आवारा पशु बहुत संख्या में घूम रहे है जिससे किसानो की फसलें चौपट हो रही है एंव रोड पर घूमने पर वाहन दुर्घटनाएं होती है।आखिर अब देखना यहां होगा की नगर परिषद गुनौर द्वारा क्या व्यवस्था की जाती है या फिर यूं ही आवारा घूमते रहेंगे

पन्ना से जिला ब्यूरो धर्मेन्द्र पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!