जिला ब्यूरो चीफ साहिल
मोबाइल नम्बर 7999509427
राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में जय कौशिक को मिला शिक्षक रत्न सम्मान
शिक्षक कला एवं साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन सरसीवा (बिलाईगढ) में दुलीचंद जालान महाविद्यालय में आयोजित किया जिसमें प्रदेश भर से 140 शिक्षको का चयन किया गया जो कि शिक्षा के क्षेत्र में अपने अपने जिलों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं, जिसके लिए आनलाइन आवेदन मंगाए गए और बच्चों के प्रतिभा को निखारने शिक्षा कला साहित्य और विभिन्न गतिविधियों में उनके उत्कृष्ट कार्य सहभागिता के आधार पर कमेटी ने उनका चयन किया सभी कार्यों का पीडीएफ फाइल जमा कराया गया और चयन सुची जारी कर सभी को सरसीवा (बिलाईगढ) जिला- सारंगढ़-बिलाईगढ में ससम्मान आमंत्रित कर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शिक्षक कला एवं साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा बच्चों और शिक्षकों की छुपी प्रतिभा को निखारने लगातार विभिन्न आयोजन आनलाइन आफलाइन किये जा रहे हैं इस कार्यक्रम में बिलासपुर से जय कौशिक व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिफरा का चयन किया गया जो कि बिलासपुर में तिफरा स्कूल में बच्चों की प्रतिभा को निखारने लगातार स्कूल में विभिन्न गतिविधियों को पुरी सक्रियता से संचालित करा रहे हैं और इसके साथ ही साथ स्कुल में बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है योग खेल शिक्षा और शासन की विभिन्न गतिविधियों का बेहतर संचालन, स्वास्थ्य पर्यावरण, स्वच्छता, जागरूकता रैली, सांस्कृतिक गतिविधियों में लगातार बेहतर प्रयास के लिए कई अवसरों पर इनको सम्मान भी मिला हुआ है इस कार्यक्रम में राज्य पाल सम्मान से सम्मानित शिक्षक और राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित शिक्षकों को भी शिक्षक कला एवं साहित्य अकादमी परिवार ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन से कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल जी, प्राचार्य DCJ कालेज डा.एन. जी. यादव , कुनाल पांडे प्रभारी तहसीलदार लवन, परसराम साहू जी राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित , प्रांताध्यक्ष शिक्षक कला एवं साहित्य अकादमी कौशलेंद्र पटेल ,बोधीराम साहू , संजय मैथिल, विजय प्रधान ,महेत्तर लाल देवांगन , अर्चना पाठक, धर्मेंद्र श्रवण, डा.महेंद्र साहू ,विजय तिवारी, धनंजय कर्ष सहित संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।