ग्राम पंचायत सचिव और प्रधान की मनमानी से परेशान हो कर ग्राम वासियों ने डीपीआरओ को लिखा पत्र।

ग्राम पंचायत सचिव और प्रधान की मनमानी से परेशान हो कर ग्राम वासियों ने डीपीआरओ को लिखा पत्र।

R9 भारत ब्यूरो। बृजेश प्रजापति

 

। बसखारी ब्लॉक के अंतर्गत नौरहनी रामपुर ग्राम सभा के ग्राम पंचायत सचिव पूजा चौरसिया और ग्राम प्रधान बंदना यादव इनकी मनमानी से परेशान होकर के ग्राम वासियों ने डीपीआरओ महोदय को अवगत करायाl ग्राम वासियों ने बताया कि ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव के साठगांठ से 2 महीना बीत जाने पर भी पंचायत घर के बिजली का तार अभी तक खंभे से नहीं जोड़ा गया, जिसके कारण पंचायत घर संबंधी सभी कार्य स्थगित हैं 2 महीने में लगभग 20 बार कहने के बाद भी ग्राम सचिव और प्रधान ने लाइट की तार को जोड़ने के लिए कहने पर टाल देती हैं और सालों बीत जाने के बाद भी अभी तक ग्राम पंचायत भवन पर पंचायत भवन नहीं लिखा हुआ है, कैसे पहचान हो कि यह पंचायत घर है ,अधिकारी पंचायत भवन के पास से ही आगे चले जाते हैं और पूछते हैं कि पंचायत भवन कहां पर है ,यहां की कोई भी सुविधा अच्छी ना होने के कारण हर अधिकारी नदारद रहते हैं और ग्राम पंचायत सचिव तो ईद की चांद की तरह यहां दिखती हैं ,यहां के ताले केवल मीटिंग में फोटो खींचने के लिए ही खुलते हैं जब इस सब के बारे में पंचायत घर पर मौजूद पंचायत सहायक शिवानी त्रिपाठी से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि हम ग्राम पंचायत सचिव और प्रधान से बार-बार कहते हैं फिर भी उनके द्वारा कोई भी कार्य नहीं किया जाता है तो हम क्या करें हम जबरदस्ती करवा नही सकते हैं , ग्राम पंचायत सचिव के ना तो फोन उठते हैं और ना ही अगर इंटरनेट से इन्हें कोई जानकारी दी जाए तो उत्तर देती हैं जब एक सहायक कर्मचारी के फोन नहीं उठते तो आम जनमानस के कहां से उठेंगे ग्राम पंचायत सचिव गांव में तो कभी आती ही नहीं और आती है तो केवल प्रधान के यहां से होकर चली जाती हैं ना इन्हें समस्या दिखाई देती है और ना सुनाई देती है, इस सबसे परेशान होकर ग्राम वासियों श्रवण कुमार ,आज्ञाराम वर्मा ,अमरनाथ पांडे, उदय शंकर, राज मंगल सिंह, हौसिला कन्नौजिया, प्रदीप यादव ,राजेंद्र कुमार पांडे, देव नारायण तिवारी, रामकुमार पांडे ,कुलदीप यादव, अजय यादव, विजय कुमार, आदि, लोगों ने डीपीआरओ महोदय को अवगत कराया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!