चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
संवाददाता इदरीश विरानी
दामजीपुरा/शासीकय महाविद्यालय भीमपुर में प्रभारी प्राचार्य डॉ बबीता राय की उपस्थिति में म.प्र.स्थाथपना दिवस के उपलक्ष्यी में संस्थार में सहा.प्राध्या,पक श्री शंकर सातनकर द्वारा प्रश्नों उत्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बी.ए./बी.एस.सी के छात्र/छात्राओं द्वारा सहभागिता की गई। बी.एस.सी प्रभम वर्ष की छात्रा पुजा सराठे प्रथम एवं बी.ए प्रथम वर्ष का छात्र सोनू विश्व कर्मा द्वितीय स्थापन पर रहा । इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में बी.एस.सी प्रभम वर्ष की छात्रा पुजा सराठे प्रथम आरती राठौर द्वितीय एवं लक्ष्मी2 धुर्वे तृतीय स्थाछन पर रहे । चयन समिति के रूप में संस्थात से सहा.प्राध्या्पक लेखराम दरसिमा, जी.एल.प्रजापति,निलेश धुर्वे, डॉ भावना पारखे,दशरू यदुवंशी समस्ता स्टाथफ उपस्थित रहे ।