पंडवा।पलामू।अनुसचिवीय कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाया।
पंडवा।पलामू।पंडवा से भरत शर्मा की रिपोर्ट।
पंडवा।पलामू।पंडवा प्रखंड अंतर्गत अनुसचिवीय कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाया।राज्य स्तरीय28सूत्री मांग को लेकर अनुसचिवीय कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर बिरोध जताया पंडवा प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक अनूप प्रसाद साहू ने बताया कि अपनी मांगो के समर्थन में10नवंबर तक काला बिल्ला लगाकर बिरोध प्रदर्शन किया जाएगा।सरकार द्वारा मांग नही माने जाने पर आंदोलन की रूप रेखा तैयार की जाएगी।काला बिल्ला लगाकर काम करने वाले में प्रधान सहायक अनूप प्रसाद साहू, प्रखंड नाजिर संजीव कुमार गुप्ता,लिपिक रीना देवी का नाम शामिल है।