तेजस्वी बताएं ईडब्ल्यूएस आरक्षण का विरोध क्यों किया : जयराम विप्लव
मुंगेर
ए टू जेड की पार्टी है तो ईडब्ल्यूएस का विरोध क्यों किया : जयराम विप्लव
मोदीजी ने ईडब्ल्यूएस दिया और ओबीसी को संवैधानिक दर्जा भी : जयराम विप्लव
______
मोदी सरकार द्वारा गरीब सवर्णों के लिए दिए गए ईडब्ल्यूएस आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने भी मुहर लगा दी है । अब खुद को ए टू जेड बताने वाले तेजस्वी यादव बताएं कि संसद में गरीब सवर्णों के हक का विरोध क्यों किया था ?
और यह भी बताएं कि उस सामाजिक पाप के लिए माफी कब मांगेंगे?
उक्त बातें ईडब्ल्यूएस आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अपनी प्रतिक्रिया में भाजपा प्रवक्ता जयराम विप्लव ने कही ।
राजद के जातिवादी चरित्र पर सवाल उठाते हुए विप्लव ने कहा कि सभी जानते हैं भूरा बाल जैसे नारों का क्या मतलब था और कैसे माय समीकरण को भी बस नारों में वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया। सामाजिक न्याय के आड़ में बस परिवार का विकास किया। आज बिहार परिवारवाद और भ्रष्टाचार के विरुद्ध है ।
विप्लव ने कहा कि देश में मोदीजी की सरकार एक बार फिर रिपीट होगी क्योंकि उनका मंत्र सबका साथ सबका विकास है । एक तरफ गरीब सवर्णों को अलग से 10% आरक्षण दिया तो वही ओबीसी को संवैधानिक दर्जा और मंत्रीमंडल में इतिहास में सर्वाधिक एससी-एसटी-ओबीसी – महिलाओं को स्थान दिया। ऐसे ही कथनी और करनी में एकसमान नेता के हाथों बिहार भी आगे बढ़ेगा ।