R9.भारत नेशनल टी.वी.
ब्यूरो चीफ सिंगरौली
अमित कुमार पाण्डेय
सासन पुलिस की नशे के खिलाफ कार्यवाही में 5 के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस अधीक्षक सिंगरौली बीरेन्द्र कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक सिंगरौली शिव कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी वैढन अरुण कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में चौकी प्रभारी सासन संदीप नामदेव के द्वारा टीम का गठन किया गया।
उक्त टीम द्वारा नशे के कारोबारियों एवं नशे मे लिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के पालन मे एवं चौकी सासन अंतर्गत रोजाना की तरह दिनांक 08/11/2022 को 02 व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पकडाये, 01 व्यक्ति ढाबा मे शराब पिलाते पकड़ाया, 02 व्यक्ति नशे मे वाहन चलाते मिलने पर वाहन जप्त किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 08/11/2022 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम टूसाखाड गेट नं. 03 पर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिलने पर संतोष कुमार दुबे पिता महेश प्रसाद दुबे उम्र 38 वर्ष निवासी टूसा व पप्पू शाह समय लाल शाह उम्र 31 वर्ष निवासी हर्रहवा को पकडा गया इसी प्रकार रामकुमार प्रजापति पिता रामप्रसाद प्रजापति उम्र 32 वर्ष निवासी मकरोहर द्वारा अपने ढाबा मे लोगो को शराब परोसते पकडा उक्त तीनो के खिलाफ 36(ए) आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया। वाहन चैकिंग के दौरान 18 वाहनों पर एमव्ही एक्ट की कार्यवाही करते हुये शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाने पर दो व्यक्तियों रामेश्वर कुमार केवट पिता स्व. राजमण केवट उम्र 40 वर्ष निवासी बीजपुर जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश तथा अभिमान सिंह पिता तनगु सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी छतौली थाना माडा के खिलाफ धारा 185 एमव्ही की कार्यवाही दोनो की मोटरसाईकल जप्त की गई है।