9/11/2022
लोकेशन सिंगरौली
चन्द्रदेव शाह
MO.N.9977474437
सिंगरौली का माड़ा वन क्षेत्र मे भालुओं का आतंक बरकरार
सिंगरौली जिले के दक्षिणी सीमा यानि माड़ा तहसील का माड़ा वन मण्डल क्षेत्र हमेशा से जंगली जानवरों के दहसत मे लोगों को रहना पड़ रहा है । इस क्षेत्र मे आए दिन कहीं न कहीं किसी न किसी गाँव मे किसी जंगली जानवर का द्वारा किसी न किसी पर आक्रमण होने की घटना आए दिन सुनने को मिल ही जाती है ।
माड़ा स्थित रौंदी गाँव मे बीती रात मोती लाल शाह अपने घर के पास बने खलिहान मे धान की कटाई करके वहीं सो रहा था कि भालू ने आधी रात आकर धावा बोल दिया और काटकर लहु लुहान कर दिया घटना पर चीख पुकार सुनकर घरवाले उठे और भालू को किसी तरह भगाया तब जाकर मोतीलाल की जान बची और तुरंत वाहन से जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर सिंगरौली वैढ़न मे भर्ती कराया है
घटना की जानकारी आज घरवालों ने वन मण्डल माड़ा और थाने ने जाकर दी है
।
सिंगरौली माड़ा से चन्द्र देव शाह की रिपोर्ट