बसेड़ी धौलपुर
पीडब्ल्यूडी ठेकेदार के खिलाफ ग्राम वासियों ने गठिया रोड बनाए जाने को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध खैमरी बोरेली रोड जो up बोडर से मिलता है ग्राम वासियों का कहना है काफी इंतजार के बाद रोड सैंक्शन हुआ है जिसको लेकर ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री से रोड की लीपापोती हो रही है ग्राम वासियों का कहना है इस हिसाब से यह लो 10 दिन भी नहीं चलेगा ग्राम वासियों का कहना है प्रशासन यहां पर आता नहीं ठेकेदार की लेवर लीपापोती करके चली जाती है ठेकेदार का नाम कोई नाम नहीं बताता और ना ही कोई प्रशासनिक अधिकारी आता है नरेंद्र परमार पुष्पेंद्र परमार ने कहा है अगर सही तरीके से रोड नहीं डाला गया तो इसका विरोध करेंगे प्रवेश शर्मा लायक परमार अनिल परमार बिंदा परमार पवन पंडित भगवती कुशवाह काफी संख्या में लोगों में नाराजगी देखने को मिली