झिरन्या से राहुल राठौर की रिपोर्ट
बैल बाजार प्रारंभ हुआ
सुबह से ही आसपास के गांव से किसान अपने बेल लेकर झिरनिया बाजार में आए किसान गाड़ी से तो कोई पैदल लेकर बेल बाजार में आया।
कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम जी के निर्देशों से बैल बाजार पूरे जिले 22 अक्टूबर तक बंद था उसी के आधार पर आज 16 नवंबर को झिरन्या बैल बाजार प्रारंभ हो गया
बैल बाजार यहां दूर-दूर से किसान बैल भैंस लाते हैं यहां बेल 15000 से 70000 तक के बेल आए थे आज
ठेकेदार सचिन राठौर ने बताया कि ठेका इन्होंने 921000 में 14 नवंबर को लिया है यह 31 मार्च तक रहेगा पहले भी इन्हीं का ठेका था जो कलेक्टर के निर्देश से बंद कर दिया गया था यहां आस-पास के लोगों का रोजगार भी लगा रहता है बैल बाजार से बैल बाजार से पंचायत का भी रोजगार बढ़ता है और किसानों ने भी बताया है बैल बाजार बंद था तो बहुत दूर दूर बेल लेने जाना पड़ता था पहले बाजार लगने से किसानों को भी बहुत फायदा हो जाता है कहीं बाहर नहीं जाना पड़ता बेल लेने और बेचने