उधम सिंह नगर में वारंटीयो के खिलाफ अभियान जारी, दिनेशपुर में एक वारंटी को पुलिस को पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर के आदेशानुसार जनपद में वांछित / वारण्टी अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 16-11-2022 को वारण्टी दुलाल विश्वास पुत्र काशीनाथ विश्वास निवासी जयनगर नं.01 थाना दिनेशपुर जनपद उधमसिंहनगर सम्बन्धित धारा 138 NI ACT को उसके मसकन से गिरफ्तार किया गया है, वारण्टी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट by RAMRAJA SHARMA ( उधम सिंह नगर)
R9. BHARAT T.V