R 9 भारत
तहसील संवाददाता
शेख कासिम मंसूरी
मो . न . 7869225443
गोसाईं बाबा मंदिर के सौंदर्यीकरण का हुआ भूमिपूजन
मोहगांव कला में 5 लाख रू राशि से होगा गोसाई बाबा मंदिर का सौंदर्यीकरण ।
भाजपा सरकार में धार्मिक स्थलों का हो रहा कायाकल्प – पं रमेश दुबे जी
चौरई । बुधवार को जनपद पंचायत चौरई के अंतर्गत ग्राम मोहगांव कला में भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी की मौजूदगी में लोधी समाज के जिलाध्यक्ष अतरलाल पटेल, पूर्व जंप उपाध्यक्ष राधेश्याम रघुवंशी, क्षेत्रीय जंप सदस्य टीकाराम वर्मा, सभापति मनोज लिल्हारे ने 5 लाख रू राशि गोसाई बाबा मंदिर के सौंदर्यीकरण का भूमिपूजन किया ।
पूर्व विधायक श्री दुबे ने गोसाई बाबा के दर्शन कर पूजन किया और क्षेत्र एवं जिलेवासियों की खुशहाली की कामना की और कहा की भाजपा सरकार धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण एवं विकास के लिए संकल्प के साथ काम कर रही है मंदिर का सौंदर्य बढ़ जाने से यहां भक्तो की संख्या भी बढ़ेगी।
इस अवसर पर दीपक दुबे, गुड्डू पटेल, सुशील वर्मा, पतिराम उइके, सहित स्थानीय सरपंच जनप्रतिनिधि व ग्रामवासी मौजूद रहे।