देवघर दुमका मुख्य मार्ग पर ट्रक दुर्घटना
दुमका से कुंवर दुष्यंत कौस्तुभ का खास रिपोर्ट
यह ट्रक लक्खीसराय से बंग्लादेश प्याज लेकर जा रही थीं, अचानक स्टेयरिंग फैल होने के कारण यह ट्रक देवघर दुमका मुख्य मार्ग पर नौढ़िया के पास छतिग्रसत हो गया ! जिसमे ट्रक ड्राइवर एवं खलासी सही-सलामत है।यह क्षेत्र तालझारी थानान्तर्गत आता है।तालझारी थाना के टीम घटनास्थल पर आकर गाड़ी का पेपर को अपने गिरफ्त मे लिया। आगे की प्रक्रिया के लिए थाना लाया गया।