कलेक्टर पटले ने की नगर निगम के कार्यों की समीक्षा

जिला जनसंपर्क कार्यालय छिंदवाड़ा, म.प्र.
जिला ब्यूरो चीफ साहिल
MN,8878420082
समाचार

कलेक्टर श्रीमती पटले ने की नगर निगम के कार्यों की समीक्षा

नोवेटिव आइडियाज को शामिल करते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में

इस बार और बेहतर करने का प्रयास करें-कलेक्टर श्रीमती पटले

छिन्दवाड़ा/ 18 नवम्बर 2022/ कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने आज कलेक्टर कार्यालय के मिनी संवाद कक्ष में नगर निगम छिंदवाड़ा के अधिकारियों और विभिन्न शाखाओं के प्रभारियों की परिचयात्मक बैठक लेने के साथ ही नगर निगम के अंतर्गत संचालित योजनाओं, कार्यों और गतिविधियों का ओवर व्यू प्राप्त करते हुए विस्तृत समीक्षा भी की। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में शामिल नए घटकों और पैरामीटर्स को बारीकी से समझा । स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सभी को बधाई दी और स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में कोर एक्टिविटीज के साथ ही नए और इन्नोवेटिव आईडियाज को भी शामिल करते हुए और बेहतर करने का प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने प्रोजेक्ट आत्मनिर्भर छिंदवाड़ा के अंतर्गत चिन्हांकित वार्डों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हॉर्टिकल्चर के साथ मिलकर अर्बन फॉरेस्ट्री की दिशा में कार्य करने का सुझाव दिया। उन्होंने नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव में सर्वे के उपरांत अभी तक एलईडी लाइट प्रगति निरंक पाए जाने पर असंतोष व्यक्त किया और एक सप्ताह के अंदर सभी औपचारिकतायें पूर्ण करते हुए लाइट बदलने का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम छिंदवाड़ा के आयुक्त श्री राहुल सिंह, कार्यपालन यंत्री श्री ईश्वर सिंह चंदेली, सहायक आयुक्त नगर निगम श्री आर.एस.बाथम सहित नगर निगम की विभिन्न शाखाओं के प्रभारी उपस्थित थे।

बैठक में नगर निगम के अधिकारियों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि छिंदवाड़ा नगरपालिका की स्थापना 1867 में और नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा की स्थापना 2014 में हुई हैं । नगरपालिक निगम का क्षेत्रफल 110.72 वर्ग किमी है । इसमें 48 वार्ड हैं जो 5 जोन में विभाजित हैं। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार शहर की जनसंख्या 2 लाख 15 हजार 843 है। वर्ष 1973 में नगरपालिका में 14 गांव अधिसूचित करने के बाद नगरपालिक निगम में वर्ष 2015 में 24 गांव अधिसूचित किए गए हैं और 27 ग्राम प्रस्तावित निवेश योजना क्षेत्र में शामिल हैं। बैठक में जानकारी दी गई कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की प्रक्रिया में परिवर्तन किया गया है, साथ ही नए घटक ‘वेस्ट टू वंडर पार्क’, एनसीसी, एनवायकेएस एवं एनएसएस, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के मॉन्यूमेंट्स एवं पक्ष के रखरखाव में सम्मिलित करना और रेड स्पॉट एरिया में थूकने पर रोक, भी शामिल किए गए हैं जिसमें प्रगति का मूल्यांकन 4 चरणों में होगा। सिटीजन फीडबैक की प्रक्रिया एक अक्टूबर 2022 से ही शुरू हो चुकी है। बैठक में नगर निगम द्वारा किए जा रहे तरल अपशिष्ट प्रबंधन और निकाय द्वारा स्वनिर्मित निर्माण एवं विध्वंस (सी.एंड डी.) अपशिष्ट प्रसंस्करण, मशीन द्वारा अपशिष्ट प्रबंधन आदि के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही एन.यू.एल.एम. के विभिन्न घटकों की प्रगति एवं प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अंतर्गत पूर्ण हो चुके और निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स की विस्तृत जानकारी भी प्रस्तुत की गई।

क्रमांक/159/3120/22

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!