REPORT BY – विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोरसिंघी में सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर के पांचवें दिन भी विद्यलय के सभी स्वयंसेवियों ने प्रतिदिन की तरह प्रभात फेरी,से सुरात की उसके बाद सभी स्वयंसेवियों का शारीरिक व्यायाम करवाया गया उसके बाद सभी स्वयंसेवियों ने अपना प्रोजेक्ट वर्क का कार्य आरंभ किया। जिसमें सभी एनएसएस स्वयंसेवियों ने स्कूल भबन की साफ सफाई की ओर स्कूल को चार चांद लगाए। एनएसएस प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि शाम के बौद्धिक सत्र में आज मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय स्टेट बैंक मोरसिंघी के प्रबंधक संदीप कुमार ने शिरकत की और बैंकिंग प्रणाली की जानकारी एनएसएस के स्वयंसेवियों को प्रदान की। शाम के समय खेल गतिविधियां और रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।एन एस एस शिविर में विद्यालय के 25 छात्र -छात्राए भाग ले रहे हैं।