आकांक्षी जिला कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन एवं प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए नीति आयोग द्वारा *लेफ्टिनेंट कर्नल उपदेश शर्मा जॉइंट एडवाइजर एवं जिला कलेक्टर महोदय * की अध्यक्षता में प्रातः 11:00 बजे जिला कलेक्टर के कॉन्फ्रेंस हॉल में यह बैठक सम्पन्न हुई।
उक्त बैठक में आकांशी जिला कार्यक्रम के संकेतवार प्रगति एवं स्वीकृत कार्यों की अघतन प्रगति की समीक्षा पर गहन चर्चा की गई।
जिसमे निन्म बिंदुओं पर चर्चा की गई-
1. नीति आयोग के विषयों के संकेतवार गत समीक्षा में लिए गए निर्णय एवं निर्देशों का अनुपालन तथा उनकी प्रगति ।
2. आकांशी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत आवंटित राशि का उपयोग एवं आगे के कार्य योजना एवं उनके क्रियान्वयन ।
3. नीति आयोग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा।
4. धौलपुर जिले को पर्यटक स्थल के रूप मे विकसित करना एवं मिशन उत्कर्ष योजना के अंतर्गत जोड़ने हेतु बढ़ावा देना।
5. राष्ट्रीय स्तर का अलग-अलग विषयों पर कार्य कर रही संस्थाओं को आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत सहयोग लेने पर चर्चा एवं सुझाव।
6. राष्ट्रीय प्रतिरक्षा विज्ञान संस्थान के तहत साइंस म्यूजियम स्थापित किये जाने हेतु NII की निरीक्षण तहत अन्य समस्त व्यवस्थाओं हेतू चर्चा औऱ साथ ही पीरामल टीम का सहयोग लेने हेतु सुझाव।
7. जिले में उपस्थित NGO के द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा।
8. बैठक के पश्चात नीति आयोग टीम, पीरामल फाउंडेशन और विभागीय अधिकारियों के द्वारा फील्ड में आंगनवाड़ी केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक विद्यालय का दौरा किया गया, इस दौरान संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से नवाचारों को लेकर चर्चा की गई।
9. इसके पश्चात लेफ्टिनेंट कर्नल उपदेश शर्मा एवं डॉ वशिष्ठ जी द्वारा पीरामल फाउंडेशन की टीम के साथ जिले मे चलाए जा रहे कार्यक्रमों, रूपरेखा, सफलता एवं चुनौतियां को साझा किया एवं आप द्वारा पीरामल टीम को उचित सुझाव एवं सम्बल प्रदान किया गया ।
धन्यवाद-