करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए रोजगार मेले का आयोजन किया गया । जिसमे 8 से अधिक अलग अलग संस्थाएं इन युवाओं के लिए रोजगार के अवसर ले कर आई थी।
इस अवसर की पूर्व जानकारी पीरामल टीम को मिलने पर टीम ने रोजगार विभागाध्यक्ष से इस कार्यक्रम मे अपनी भूमिका एवं पीरामल फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही गाँधी फेलोशिप के माध्यम से कैसे युवा अपने भविष्य के अवसर को प्राप्त कर सकते है, इस विचार के साथ इस रोजगार मेले मे भाग लिया ।
इस कार्यक्रम में 200 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया ।
वहां उपस्थित 8 से अधिक संस्थाओं के साथ बेरोजगार युवाओं ने अपनी योग्यता अनुसार आवेदन किया।
इसी क्रम में पीरामल फाउन्डेशन द्वारा गांधी फेलोशिप कार्यक्रम , फेलोशिप के लिए उचित योग्यता, चयन प्रक्रिया, मानदेह राशि, कार्यक्षेत्र एवम् भविष्य में मिलने वाले रोजगार के अवसरों से सम्बन्धित जानकारियों को सभी युवाओं के साथ साझा किया गया।
आकांशी जिला कार्यक्रम के तहत् युवा अपने गाँव, क्षेत्र, एवं समाज के प्रति जिम्मेदारी को सेवा भाव के द्वारा अपना योगदान एक स्वयं सेवक के रूप में कैसे दे सकते हैं इसके संबंध में युवाओं को विस्तार से वर्णन किया।
पीरामल टीम भविष्य में इन रजिस्ट्रेशन कराए गए युवाओं को आकांशी जिला कार्यक्रम मे एक स्वयंसेवक के रूप मे उनकी भूमिका एवं उनके व्यक्तिगत विकास में सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए प्रयासरथ रह कर कार्य करेगी।
🙏🏼धन्यवाद-
ADC टीम- पीरामल फाउंडेशन, धौलपुर ।*