नगला शीशों के दर्जनों महिला-पुरुषों ने एसडीएम और आबकारी कार्यालय पर किया नारेबाजी प्रदर्शन
बयाना। कस्बे से सटे गांव नगला शीशों के महिला-पुरुषों ने गांव में एक मकान में चल रहे अवैध धंधों के खिलाफ आवाज उठाई है। शुक्रवार को ग्रामीण पहले एसडीएम कार्यालय और फिर आबकारी कार्यालय पहुंचे। जहां नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए अवैध धंधों पर रोकथाम लगाए जाने की मांग की। एसडीएम कार्यालय पहुंचे गांव नगला शीशों के दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि गांव में रेलवे लाइन से उतरते ही आम रास्ते के सहारे राजू पुत्र मनोहरी का मकान है। जिसे कुछ असामाजिक तत्वों ने किराए पर लिया हुआ है। असामाजिक तत्व उस मकान में दिन-रात अवैध रूप से शराब बेचते हैं और जुआ खिलाया जाता है। इसके साथ ही मकान को देह व्यापार का अड्डा बना दिया गया है। ग्रामीणों ने जब उन लोगों से अवैध कार्य करने से मना किया तो हथियारों का भय दिखा कर जान से मारने की धमकी देने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि अवैध कारनामों से गांव का माहौल खराब हो रहा है और इसका बच्चों पर भी गलत असर पड़ रहा है। इससे पूरे गांव में रोष और भय का माहौल है। कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। महिलाओं ने बताया कि दिन रात शराबी लोग गांव में घूमते रहते हैं। इससे महिलाओं युवतियों और बच्चियों का रास्ता तक निकलना दूभर हो गया है। अगर प्रशासन ने जल्द कोई कार्रवाई नहीं की तो ग्रामीणों को एकजुट होकर आंदोलन की राह पर उतरना पड़ेगा। इस दौरान ग्रामीण अमृत लाल सैनी, गोविंद, कुमर सिंह, बाबूलाल, फूलवती, मीरा, कलावती, प्रेमवती, बबीता, अनीता, सुमन, पूजा, गुड्डी, लक्ष्मी, विद्या आदि कई लोग मौजूद रहे।