सैपऊ में रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप एक दर्दनाक हादसा हुआ है।

REPORT BY – रोहित पाराशर

बेकाबू दुग्ध टैंकर ने एक बाइक सवार को रौंद डाला जिससे करीब 50 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस 108 के द्वारा पायलट शैलेंद्र पचौरी तथा ईएमटी देवेश तिवारी की मदद से गंभीर हालत में सीएचसी सैपऊ ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।वह अपनी बीमार पत्नी का उपचार कराने घर से जयपुर के लिए निकला था। लेकिन पत्नी का उपचार कराने से पहले पति की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत से महिला पर मानव दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है घटना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक के शव को सीएचसी मोर्चरी में रखवा दिया गया है। जिसका सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा। आपको बता दें करीब 50 वर्षीय विजेंद्र जाटव बसेड़ी थाना क्षेत्र के सबूआ पुरा गांव का निवासी था। वह अपनी पत्नी मंजू को बीमार होने पर उपचार कराने के लिए जयपुर ले जा रहा था जिसके लिए वह घर से सैपऊ कस्बे तक पत्नी को बाइक से लेकर आया तभी वह बस में जाने से पहले बाइक को रखने के लिए अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था इसी दरमियान भरतपुर मार्ग स्थित बस स्टैंड से कुछ दूरी पर निकलते ही एक दूध के टैंकर ने उसको बुरी तरह रौंद डाला जिससे उसका सड़क पर भी शरीर का कचूमर निकल गया प्राण पखेरू उड़ गए बस स्टैंड पर खड़ी पत्नी पति के लौटने का इंतजार कर रही थी। जैसे ही उसको पति की मौत की खबर मिली तो महिला रो-रो कर चीखने लगी।
R9 भारत
तहसील रिपोर्टर रोहित पाराशर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!