आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया

आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया

बयाना। कलेक्टर के निर्देश पर शुक्रवार को बयाना उपखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर एसडीएम त्रिलोक चंद मीना के निर्देशन में सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया। एसडीएम और तहसीलदार अमित शर्मा ने भी कई केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकतर आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई। कहीं आंगनबाड़ी केंद्रों पर ताला लटका मिला, तो कहीं कर्मचारी नदारद मिले। एसडीएम त्रिलोक चंद मीना ने बताया कि भू-अभिलेख निरीक्षक आशीष सारस्वत ने नावली आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चंद्रवती सहित सभी कर्मचारी अनुपस्थित मिले और केंद्र पर ताला लटका हुआ मिला। केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों की संख्या भी काफी कम मिली। इससे केंद्र का निरीक्षण नहीं हो पाया। इसी तरह तालिमपुर केंद्र पर आंगनबाड़ी सहायिका विरमादेवी उपस्थित तो मिली, लेकिन उसने रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं कराया। इसी तरह बिडयारी केंद्र पर नियमित पोषाहार वितरण, साफ-सफाई और रिकॉर्ड संधारण सही मिला, लेकिन पंजीकृत कुल 25 बच्चों में से 15 ही उपस्थित मिले। वहीं सालाबाद केंद्र पर साफ-सफाई और रिकॉर्ड संधारण की स्थिति सही नहीं मिली। यहां आंगनबाड़ी सहायिका माया और आशा और जमुना देवी अनुपस्थित मिली। केंद्र किराए के जीर्ण शीर्ण कमरे में चलता मिला। इस पर अनहोनी की आशंका को देखते हुए मौके पर मौजूद सीडीपीओ जितेंद्र जिंदल को केंद्र को अन्य सुरक्षित भवन में शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए। केंद्र पर पंजीकृत 32 बच्चों में से मात्र 5 बच्चे ही मौके पर मौजूद मिले। आंगनबाड़ी केंद्र बीरमपुरा पर बच्चों को गरम भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। यहां पंजीकृत 21 बच्चों में से मात्र 7 बच्चे ही उपस्थित मिले। भीमनगर आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकृत 43 बच्चों में से मात्र 26 ही उपस्थित मिले। वहीं केंद्र के बगल में पड़े बिल्डिंग मैटेरियल को हटाने के निर्देश दिए गए। आंगनबाड़ी केंद्र जसवंतनगर और अगावली की स्थिति बेहतर पाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!