बयाना में डिस्कॉम की पांच टीमों का चैकिंग अभियान

बयाना में डिस्कॉम की पांच टीमों का चैकिंग अभियान

बयाना। बयाना कस्बे में लगातार बिजली डिमांड के बीच बिजली छीजत में हुई 15 फीसदी बढ़ोतरी को देखते हुए डिस्कॉम प्रशासन ने विजिलेंस चैकिंग अभियान को भी तेज किया है। डिस्कॉम के भरतपुर सर्किल एसई बीएल वर्मा के निर्देशन में शुक्रवार को बयाना कस्बे में 5 टीमों ने ताबड़तोड़ विजिलेंस कार्रवाई की। डिस्कॉम की रूपवास, बयाना, वैर, छोंकरवाडा और भरतपुर की टीमों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। टीमों ने 20 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 12 लाख जुर्माने की वीसीआर भरी। ऐसे उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन भी डिस्कनेक्ट किए गए। टीमों की कार्रवाई को देख बिजली चोरों में हड़कंप मच गया। लोग टीम को देखकर आनन-फानन में अपने जम्फरों को उतारने लगे। कस्बे के कई कोलोनियों में विजिलेंस चैकिंग की गई। डिस्कॉम एक्सईएन विवेक शर्मा ने बताया कि बिजली छीजत 15 फीसदी बढ़ी हुई है। बिजली चोरी पकड़ने के लिए स्मार्ट मीटर के साफ्टवेयर की मदद ली जा रही है। बिजली खपत मे गिरावट के आधार पर डिस्कॉम ने कई उपभोक्ताओं को चिन्हित किया है। एईएन प्रमोद शर्मा ने बताया कि चोरी करते पकड़े गए उपभोक्ताओं को 7 दिवस के नोटिस दिए गए हैं, जुर्माना राशि जमा नहीं कराने पर उनके खिलाफ विद्युत थाने में मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी। विजिलेंस चैकिंग अभियान में बयाना एईएन प्रमोद शर्मा, वैर जेईएन निर्भय सिंह, जेईएन कपिल सिंह, भरतपुर से जेईएन ओमनिवास सहित 40 बिजलीकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!