भारी भरकम मशीनरी पार्ट्स लेकर आ रहा ट्रैलर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, चालक घायल
बयाना। बयाना भरतपुर मेगा हाइवे पर बीती देर रात्रि को पंचायत समिती के पास भारी भरकम मशीनरी पार्ट्स लेकर आ रहा एक ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि उसमें सवार परिचालक व एक तकनीकी कर्मचारी अपनी सतर्कता से बाल बाल बच गए। जिन्होंने बताया कि यह ट्रेलर मशीनरी के भारी भरकम पार्ट्स लेकर मथुरा से गंगापुर की ओर से जा रहा था तभी देर रात्रि को पंचायत समिती तिराहे के पास मनमाने तरीके से अवैध रूप से बने स्पीड ब्रेकर पर गाडी के ब्रेक अचानक जाम हो गए। जिससे ट्रेलर में पीछे की ओर भरे भारी भरकम पार्ट्स झटके के साथ केबिन में आ घुसे जिससे केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने केबिन में फंसे घायल चालक को बाहर निकालकर उपचार के लिए बयाना के अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल चालक हाथरस निवासी चंद्रपालसिंह बताया है।