शिशु मंदिर विद्यालय नोवामुंडी में मनाया गया शिशु भारती कार्यक्रम,
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं जिला परिषद अध्यक्षा
नोआमुंडी संवाददाता शनिवार को विद्यालय में शिशु भारती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला परिषद् अध्यक्षा माननीया लक्ष्मी सुरेन, मुखिया माननीया लक्ष्मी देवी, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष माननीय सुनील कुमार सिंह , सचिव रामस्वरूप पोद्दार जी, कोषाध्यक्ष मालती लागुरी एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा पालित ने संयुक्त रुप से नित्य वंदनीया मां सरस्वती की छायाचित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिशुओं का शारीरिक , मानसिक, बौद्धिक, नैतिक एवं आध्यात्मिक विकास। जिला परिषद की अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा इस प्रकार संस्कार युक्त विद्यालय समाज के लिए बहुत जरूरी है। नन्हे मुन्हे छात्र छात्राओं की कार्यशैली देखकर मुझे लगा नई शिक्षा नीति का क्रियान्वयन इस विद्यालय में हुआ है। प्रधानाचार्या ने अपने संबोधन में कहा इस कार्यक्रम के जरिए हमने छात्रों के शरीर का पूर्ण विकास किस तरह से होता है यह दर्शाने का प्रयास किया है। आगे विद्यालय के शिशु वाटिका प्रमुख शिशु वाटिका के12 व्यवस्था (चित्र,पुस्तकालय, वास्तु, संग्रहालय,विज्ञान , घर, कार्यशाला, कलाशाला,रंगमंच , प्रदर्शनी, क्रिडांगण, चिड़ियाघर, तरंगता, बगीचा)पर प्रकाश डाला। उसके पश्चात नन्हें मुन्हें छात्रों ने सुंदर स्वागत गीत प्रस्तुत किया। आगे सोनी मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन। तत्पश्चात कक्षा अरुण की छात्रा आकांक्षा पिंगुआ द्वारा शांति मंत्र उच्चारण के पश्चात कार्यक्रम की समाप्ति हुई।