REPORT BY – रविश मिश्र
लोकेशन —- बगहा (बिहार )
एंकर —–
अन्य दिनों की अपेक्षा कुहासा कम होने के कारण मतदाताओं की भीड़ बूथों पर सुबह से देखी जा रही है। लाखों मतदाता आज अपने लिए शहर की सरकार चुनेंगे जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पश्चिम चंपारण ज़िला के बगहा और रामनगर नगर परिषद में निकाय चुनाव शुरू हो गया है। सभी बूथों पर 6-6 मतदान कर्मियों की तैनाती हुई है। सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा। पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट ने विनोद कुमार पांडेय ने बताया की इस चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर बेहतर प्रबंध किए गए हैं और शांतिपूर्वक चुनाव चल रहा है। उन्होंने बताया की ठंड के बावजूद वोटरों में काफी उत्साह दिख रहा है। वहीं बगहा नगर परिषद अंतर्गत वार्ड 26 के बूथ संख्या 26 पर युवा मतदाता ने पहली मर्तबा वोट किया। बतादें की सुमैया प्रवीन पहली बार अपने वोट का प्रयोग कर रही थी और सबसे खास बात यह थी की वह जिला की सबसे कम उम्र की महिला प्रत्याशी भी हैं। सुमैया का कहना है की पहली बार मत का प्रयोग करना इसलिए भी उनके लिए खास है क्योंकि वह जिला की सबसे कम उम्र की महिला प्रत्याशी है। सुमैया ने बताया की वह चुनाव एक विजन के साथ लड़ रही है । जिसके तहत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना और धरातल पर उतरना मुख्य मकसद है। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन द्वारा 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट,4 जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं । वहीं इस नगर परिषद चुनाव में कुल 80 हजार 5सौ67 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे ।