ब्यूरो चीफ साहिल
MN 8878420082
भारतीय जनता पार्टी मंडल – चांद द्वारा सुघोष मंडल प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया ।
सुघोष प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी ने कहा की प्रदेश नेतृत्व का फोकस 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव हैं। डिजिटल मीडिया के बढ़ते दौर में बीजेपी का ध्यान IT और सोशल मीडिया पर है सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ने और देशविरोधी ताकतों को जवाब देने के लिए महत्वपूर्ण कड़ी बनेगा। आज सूचना क्रांति के बाद नेटवर्क भी गांव-गांव की मूलभूत जरूरत बन गया है और भाजपा के कार्यकर्ता सोशल नेटवर्क से लोगों को जोड़ेंगे। इस अभियान के माध्यम से हम अपनी सरकार के कामों और योजनाओं को बूथ स्तर तक पहुंचाएंगे।
चांद मंडल के प्रशिक्षण वर्ग में उद्धघाटन सत्र भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रियवर सिंह ठाकुर अध्यक्षता डा मनोज चौरसिया , द्वितीय सत्र कुणाल पाल , पंकज साहू एवं समापन सत्र पूर्व विधायक पं रमेश दुबे अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कामेंद्र ठाकुर एवं मंच संचालन आदित्य ठाकुर ने किया ।
प्रशिक्षण वर्ग में वरिष्ठ बिस्सु पटेल, , नोखे श्रीवास, बनबारी माहोरे,मोनू साहू अमित चौधरी, घनश्याम पवार, प्रमोद श्रीवास, रजत वानखेड़े, बद्री पटेल, नरेश पचकोड़ी, अयोध्या सोनी, दशरथ साहू, रानू पटेल, गोलू पटेल,भोजेलाल वर्मा, मोनू साहू, हिम्मत सोनी, रामकुमार वर्मा, रोहित चौरसिया, रिंकू कुशवाह, समेत मातृशक्ति एवं कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।