रेलवे ओवरब्रिज में अब भी फैला है अंधकार, पेडेस्ट्रियन पर सामान गिरे होने से अनहोनी का डर
नोआमुंडी में करोड़ों की लागत से बनकर तैयार रेलवे ओवर ब्रिज नोआमुंडी वासियों को जाम की समस्या से निजात दिला चुका है रेलवे ओवर ब्रिज अब पूरी तरह से लोगों के इस्तेमाल में है। रेलवे ओवर ब्रिज 3 सप्ताह पहले नोआमुंडी की जनता को समर्पित कर दिया गया, साथ ही रेलवे गेट को पूरी तरह से जाम कर दिया गया। लगभग 3 हफ्ते पार हो जाने के बाद भी अब तक रेलवे ओवरब्रिज पर बिजली की व्यवस्था नहीं है। रेलवे ओवरब्रिज पूरी तरह से अंधकार में है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही बोनस के तौर पर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण करने वाले कंपनी ने पैदल यात्रियों की आने जाने वाली पेडेस्ट्रियन पर लाइट की पोले गिरा रखी हैं, जिससे पैदल ओवरब्रिज को पार करने वाले यात्रियों को हमेशा दुर्घटना होने का भय बना रहता है।