REPORT BY – मनीष कुमार
ग्रेजुएट चाय वाली दुकान का भव्य शुभारंभ।
लोगों की मांग पर आज मैंने तीसरे केंद्र का शुभारंभ किया:-प्रियंका गुप्ता।
पश्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत बेतिया के सुप्रिया रोड, नजदीक श्री लेदर शो रूम के पास बिहार के अन्य स्थलों पर ग्रेजुएट चाय वाली दुकान के आरंभ होने के पश्चात तीसरा केंद्र प्रियंका गुप्ता द्वारा रविवार, 18 दिसम्बर, को बेतिया में लोगो की मांग, चाह पर खोला गया। उन्होंने बताया कि दिन प्रतिदिन लोगों का समर्थन एवं चाय के प्रति बढ़ रहे जागरूकता को लेकर मैंने देखा कि अधिकांशत युवा पीढ़ी चाय के प्रति अपनी दिलचस्पी बढ़ा रहे हैं, यूं देखा जाए तो किसी बहाने चाय पीते हुए कई प्रकार की बातें एवं गपशप तथा एक दूसरे से संपर्क होना भी एक साधन बनता जा रहा है। जिसको देखते हुए मैंने अपनी सोच बदली तथा साथ ही देखा कि आज के युग में एक शिक्षित युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद कम होते जा रही है, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है कठिन समस्याओं का सामना शिक्षित युवाओं को करना पड़ रहा है। इन्हीं सब कारणों से मेरी दिलचस्पी पढ़ाई के साथ-साथ व्यापार को देखते हुए, बेरोजगारी की मार को न झेल कर एक शिक्षित रोजगार होने का जरिया मैंने यह चाय वाली दुकान को अपनाया और इसके अपनाने से मैंने यह पाया कि बिहार में ग्रेजुएट चाय वाली दुकान को अब युवा पीढ़ी नहीं अन्य लोगों को भी उम्मीद एवं चाह बढ़ने लगी है और इस प्रकार के व्यवसाय को भी देखते हुए अन्य शिक्षित युवा रोजगार का कई अन्य साधन के रूप में अपना रहे हैं बिहार में मैंने इस व्यवसाय को तीन अलग-अलग केंद्र जिनमें प्रथम केंद्र गोपालगंज प्रारंभ किया, जहां इसकी उपलब्धि मुझे काफी मिली, इस उपलब्धि को देखते हुए दूसरा केंद्र इंदौर और आज मैंने इन दोनों की उपलब्धि मिलने के पश्चात तीसरा केंद्र बेतिया बनाया है और बेतिया में मैंने इसे फ्रेंचाइजीज के रूप में रेहान खान, विजय कुमार एवं मिशू कुमार को दिया है। जो यहां इस ग्रेजुएट चाय वाली दुकान का संचालन करेंगे इन्हें के देखरेख में यह व्यापार होना है।