REPORT BY – मनीष कुमार
सुगौली ने मारी 4 रनों से बाजी ।।
नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का मझौलिया के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर साबिर अली एवं प्रखंड उप प्रमुख नरेश यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया उद्घाटन।।
रात्रिकालीन क्रिकेट फाइनल मैच में
सुगौली ने गुरचुरवा को 4 रनों से हराया ।।
खेल ब्यक्ति को जीतने की प्रेरणा देता हैं :- प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर साबिर अली।
मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के बैठनिया भानाचक के गुरचुरवा प्राथमिक विधालय के ऐतिहासिक ग्राउंड में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल उद्घाटन मझौलिया के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर साबिर अली प्रखंड उप प्रमुख नरेश यादव ने रिबन काटकर किया । इस अवसर पर डॉक्टर साबिर अली ने कहा कि किसी भी खेल को खेल के भावना से खेलना चाहिए खेल में हार जीत तो होती है हार से कभी मायूस नहीं होना चाहिए बल्कि अपनी कमी को सुधार करना चाहिए । पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखानी चाहिए । उन्होंने कहा कि खेल से अपना समाज और देश का नाम रोशन किया जा सकता है । प्रखंड उपप्रमुख नरेश यादव ने कहा कि खेलों से हमारा शरीर का मानसिक विकास भी होता है इस प्रकार के टूर्नामेंट समय समय पर होना चाहिए जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई लिखने के साथ-साथ खेल भी जरुरी है या जीवन को स्वस्थ खेलने में लाभदायक है व्यक्ति अपने जीवन में एक खेल जरूर खेलता है खेल व्यक्ति को जीतने की प्रेरणा देता है उद्घाटन उपरांत मैच गुरचूरवा प्रीमियर लीग सीजन 5 का फाइनल मैच गुरचूरवा और सगौली के बीच खेला गया । सगौली टीम के कैप्टेन सैफ अली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरो में 7 विकेट खोकर 91 रन बनाए । सबसे ज्यादा रन कप्तान सैफ अली ने 32 रनो की पारी खेल तथा गुरचूरवा के तरफ से सबसे अधिक विकेट टाइगर ने 4 ओवरो में 13 रन देकर 3 विकेट लिए । जवाब में गुरचूरवा की टीम 92 रनो के लक्ष्य को हासिल करने उत्तरी टीम सलामी बल्लेबाज टाइगर और बीरबल ने अच्छी शुरुआत दी वही शुरू के 5 ओवरो में तबातोड़ 38 रन एक विकेट के नुकसान पर जोड़ दिए लेकिन बाद में आए मिडिल आर्डर के गेंदबाज सैफ अली राहुल कुमार और अनमोल कुमार ने अपने बेहतरीन गेंदबाजी के बदौलत गुरचूरवा के रनो पर अंकुश लगाया जिसके दबाव में रन बनाने के चक्कर में लगातार विकेट के पतन होता गया और निर्धारित 16 ओवरो में 8 विकेट के नुकसान पर 87 रन ही बना सकी और सगौली की टीम एक बेहद रोमांचक मुकाबले में 4 रनो से जीत दर्ज की । गुरचूरवा के तरफ से सबसे अधिक रन अब्दुलबारी ने 22 रन बनाए तथा सगौली के तरफ से सैफ अली राहुल कुमार और अनमोल को 2-2 विकेट मिले । टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सगौली के कैप्टेन सैफ अली को मैन ऑफ़ द मैच तथा मैन ऑफ़ द सीरीज दिया गया । विजेता टीम को कप के साथ एक साईकिल दिया गया । इस अवसर पर पंचायत के मुखिया पति दीनानाथ साह
मैच को आँखों देखहाल सुनाने के लिए कमेंटेटर एहसान आलम, शिवबालक राम स्कोरर सुड्डू कुमार, अंपायर चूमन यादव,अखलेश यादव , अश्वनी कुमार , ऋषभ कुमार , बीरबल कुमार, दीपक राज , विजय यादव, अशरफ आलम, अखिलेश कुशवाहा ,आर .पी मेमोरियल के डायरेक्टर सूरज कुमार ,नीतीश कुमार आदि मौजूद थे ।