बिग ब्रेकिंग
भाजपा समर्थक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बांदा में हुआ स्वागत
बांदा
भाजपा समर्थक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम नारायण श्रीवास्तव का बाँदा आगमन समर्थक मंच के पदाधिकारियो ने फूल माला पहनाकर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया है। समर्थक मंच के मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा नीरज निगम के अगुवाई में बाँदा शहर की सीमा भूरागढ़ जाकर स्वागत किया और उनका काफिला केनपथ के समीप कार्यालय पंहुचा। जगह जगह पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम नारायण श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। भाजपा समर्थक मंच के नव नियुक्त पदाधिकारियो को मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया गया।।राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम नारायण श्रीवास्तव कहा कि निकाय चुनाव के अंतर्गत हम लोगो द्वारा भ्रमण कार्यक्रम किया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज बांदा में आगमन हुआ है तथा भाजपा समर्थक मंच द्वारा आगामी चुनावों के अंतर्गत रणनीति तैयार कर एवं उस पर अच्छे से विचार कर कार्य किया। जायेगा। इस दौरान भाजपा समर्थक मंच के भारी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे है।
रिपोर्ट- शिवविलाश शर्मा