धूमधाम से मनाया गया प्राथमिक शाला भुईयांपाली का “स्वर्ण जयंती समारोह”

छत्तीसगढ़ रायगढ़ से रिपोर्टर महेन्द्र अग्रबाल R9 भारत

धूमधाम से मनाया गया प्राथमिक शाला भुईयांपाली का “स्वर्ण जयंती समारोह”


रायगढ़! 18 दिसंबर 22 को प्राथमिक शाला भुईयांपाली के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में “स्वर्ण जयंती समारोह” का आयोजन ग्राम भुईयांपाली एव्ं शिक्षा समिति द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथिओं द्वारा विद्या की देवी सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन से शुरुवात किया गया। आयोजन में सभी गुरुजनों एव्ं शाला में आजतक टॉप किये विद्यार्थियों कोमेडल व प्रसस्ति पत्र से सम्मानित किया गया । स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक क्रायक्रम प्रस्तुति किया गया। पूर्वसैनिक रवि प्रकाश गुप्ता द्वारा कक्षा पांचवी में पढ़ रहे बच्चों को नवोदय विद्यालय परीक्षा हेतु पाठ्यसामग्री कार्यक्रम मुख्यअतिथि श्री एस पी मिश्रा वरिष्ठ पूर्व शिक्षक, श्री संजय पटेल जी सहायक शिक्षा अधिकारी रायगढ़ एव्ं श्री एम शिद्धकी जी प्राचार्य शा उ मा वि महापाली, श्री गुणानिधि सतपथी, श्री एन आर प्रधान, श्री खगेश्वर् प्रधान, पूर्व व्याख्याता के हाँथो वितरित किया । अंत में मुख्य अतिथि द्वारा 50 वर्ष पूर्ण स्मृति चिन्ह प्रधान पाठक श्री एस.भोय जी को प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में बहुत संख्या में पूर्व एव्ं वर्तमान शिक्षकों के साथ में पूर्व विधार्थी एव्ं आयोजक श्री सरोज नंदे, श्री युवराज चौधरी, श्री चुलेश्वर् चौधरी, दुष्यंत गुप्ता, मुकेश नंदे, राजेश गुप्ता, आनंद भोय और पूरे क्षेत्रवासी की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!