छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के धोखा और अन्याय के चार साल – शकील अहमद

रिपोर्टर by – महेंद्र अग्रवाल R9 भारत

छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के धोखा और अन्याय के चार साल – शकील अहमद
*************
रायगढ़ – भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद ने भूपेश सरकार के चार साल बेमिसाल को कटाक्ष करते हुए कहा की छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार के धोखा और अन्याय के चार साल हो गए है,इन चार सालों में प्रदेश में भ्रष्टाचार,लूट,हत्या,दुष्कर्म सहित अन्य बड़े बड़े घटनाओं भरी रही है,इन चार सालों में भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के संसाधनों को सिर्फ लूटने का काम किया है और छत्तीसगढ़ में कोई भी नया विकास नही हुआ है जो भी विकास वर्तमान में चल रहे है वह पूर्व की भाजपा की रमन सरकार की देन है इन चार सालों में भूपेश बघेल की सरकार भ्रष्टाचार का पर्याय बन गया है।
अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद ने आगे कहा की भूपेश सरकार ने पूरे देश में चल रहे महत्त्वकांझी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छत्तीसगढ़ में बनने वाले 11 लाख मकान को बनने से रोक रखा है जिससे प्रदेश के गरीब परिवार को इस योजन से वंचित होना पड़ रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद ने आगे कहा कि इन चार सालों में भूपेश सरकार के राज में पूरे प्रदेश माफियाओं का राज चल रहा है,कानून व्यवस्था पूर्णतः असफल है राज्य में अवैध उत्खनन जोरो पर है रेत,मुरूम और कोयला का खुला रूप से दोहन किया जा रहा है,भूपेश बघेल सरकार अपने चार साल के कार्यों को लेकर अपनी पीठ थप थपाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है,प्रदेश के हर पंचायत में गौरव दिवस मनाया जा रहा है ,किस बात का गौरव दिवस कर्जा लेने का गौरव दिवस, आरक्षण नहीं देने का गौरव दिवस,बेजगराओ का रोजगार नहीं देने का गौरव दिवस,शराब बंदी नही करने का गौरव दिवस यह भूपेश बघेल सरकार मना रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!