पार्षद पुष्पा निरंजन साहू के विरूद्ध एफ0आई0आर0 राजनौतिक विद्वेषवश की गई: सुभाष पाण्डेय

रिपोर्टर by- महेंद्र अग्रवाल R9 भारत

पार्षद पुष्पा निरंजन साहू के विरूद्ध एफ0आई0आर0 राजनौतिक विद्वेषवश की गई: सुभाष पाण्डेय

पुष्पा निरंजन साहू के विरूद्ध एफ0आई0आर0 पर पुलीस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच की मांग: सुभाष पाण्डेय

रायगढ़:नगर निगम के पूर्व सभापति एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पार्षद सुभाष पाण्डेय ने निगम के वार्ड क्र0 34 के महिला पार्षद श्रीमती पुष्पा निरंजन साहू एवं उनके परिवार के सदस्यों के उपर पुलिस प्रशासन के द्वारा लुट एवं अन्य गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किये जाने को राजनीतिक षडयंत्र बताया है। वार्ड क्रमांक 34 की पार्षद पुष्पा निरंजन साहू ने अपने निर्वाचन के बाद से ही गंभीर समस्याऐं, गरीबों का राशन वितरण न होना एवं वार्ड अपराधिक गतिविधिया जुआ एवं सट्टे को पूलिस प्रशासन के द्वारा सरंक्षण दिये जाने के विषय को लेकर अनेकों बार शिकायतें की है। पार्षद के द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को शिकायत किये जाने के बाद पार्षद एवं उनके परिवार के उपर अपराध पंजी किया जाना राजनौतिक दबाव वश किया गया है। यदि पार्षद के द्वारा कोई अप्रिय कृत्य किया गया होता तो पूर्व में इसकी शिकायतें आवेदकों के द्वारा क्यो नही की गई। पार्षद के शिकायत करने के बाद प्रकरण को कमजोर करने के उद्देश्य से पार्षद के विरूद्ध झूठा प्रकरण विद्वेष वश बनाया गया है। भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल पुलीस अधीक्षक महोदय से पूरे प्रकरण पर उच्च अधिकारियों से जांच कराकर निष्पक्ष कार्यवाही किये जाने का मांग करता है अन्यथा एक पक्षीय कार्यवाही किये जाने पर भाजपा पार्षद दल उग्र कदम उठाने बाध्य होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!