रिपोर्टर by – महेन्द्र अग्रवाल R9 भारत
रायगढ़ के होनहार बेटे का ABVP रायगढ़ ने अम्बेडकर चौक में पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी 💐🇮🇳
रायगढ़!ऋषि सिंह ने अंतराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी किकबॉक्सिंग(वाको)ऑफ़ फेडरेशन द्वारा बैंकाक थाईलेंड 10 से 19 दिसम्बर तक आयोजित एशियन किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में भारत के प्रतिनिधित्व कर छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिले के फाईटर ऋषि सिंह ने 89 किग्रा वजन वर्ग में पाइन्ट फाइटिंग किकबॉक्सिंग में भारत की ओर से हिस्सा लिया और अपने वज़न वर्ग में थाईलैंड के सेंगसेन कारू और इराक के अलअल्वनी नोरोल्लोद्दीन, हुसैन नाजिम से खेलते हुए कांस्य पदक जीता पूरे भारत का और अपने प्रदेश छत्तीसगढ़ के साथ साथ जिला रायगढ़ का मान बढ़ाया।