ललितपुर में तीन दिवसीय TLMकार्यशाला के अंतिम दिवस, मुखौटा गतिविधि एवं क्रमबद्धता व चरणबद्धता पर बहुत ही सुंदर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करते हुए प्रतिभागी। सभी की सहभागिता से टी एल एम कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न हुई।t.l.m. कार्यशाला के मेंटर नीलम जैन प्रतिमा जोशी प्रीति परिचय सुशील रावत अनिल निगम एवं उपेंद्र सर के द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में लिए गए प्रशिक्षण को ब्लॉक बिरधा में एक विद्यालय के एक शिक्षक को प्रदान किया गया एवं उन्हें विद्यालय में t.l.m. बनाने की गतिविधि आधारित शिक्षण के लिए प्रेरित किया गया।खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री कपूर सिंह जी ने सभी को प्रभावी शिक्षण विधि से पढ़ाते हुए निपुण लक्ष्य जल्दी पूरा करने के लिए संकल्पित होने के निर्देश दिए।
ललितपुर से R9 भारत TV के लिए ब्यूरो रिपोर्टर प्रमोद बबेले की रिपोर्ट