REPORT BY – चीफ साहिल
MN-8878420082
समाचार
जनसुनवाई : कलेक्टर ने सुनी 195 आवेदकों की समस्याएं
छिन्दवाड़ा/ 20 दिसंबर 2022/ कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 195 आवेदकों की समस्यायें सुनी । इस दौरान जिले के शहरी एवं ग्रामीण, दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये जिनकी उन्होंने पूरी संवेदनशीलता के साथ अपने समक्ष में बैठाकर सुनवाई की । आज जनसुनवाई में मुख्य रूप से शाला में शिक्षक पदस्थ करने, सड़क निर्माण कराने, आवासीय व वनाधिकार पट्टा प्रदाय करने, आर्थिक सहायता व अनुग्रह राशि दिलाने, पेंशन दिलाने, प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान आवंटित करने, गरीबी रेखा कार्ड और राशन कार्ड बनाने, नक्शा दुरूस्त करने, अनुकंपा नियुक्ति दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई के दौरान आवेदकों के बैठने की व्यवस्था भी की गई थी ।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने विभिन्न आवेदनों में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुडे संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रकरण नोट कराते हुए तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कई प्रकरणों को समय सीमा की बैठक में समीक्षा के लिये भी चिन्हांकित किया । जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम निशानजानोजी के श्री नूरसिंह नागवंशी ने ग्राम की निर्माणाधीन सीसीरोड में पुलिया की नाली पक्की बनाने और उसे नाले से जोड़ने, ग्राम देवी के श्री जगदीश हिरकने ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास स्वीकृत करने, ग्राम पंचायत खारी के सरपंच ने नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण की स्वीकृति देने, ग्राम हिवरासेनाडवार के श्री मेघराज बोरकर ने जल संसाधन विभाग द्वारा पारित अवार्ड की राशि का भुगतान करने व शासकीय नौकरी देने, ग्राम सिधोली के श्री मोहन भारती ने अंशकालीन भृत्य के पद की सेवायें निरंतर जारी रखने, ग्राम खिरसाडोह के श्री प्रवीण सिंह ने अतिथि शिक्षक का वेतन दिलाने, ग्राम लेंदागोंदी की श्रीमती कविता इनवाती ने लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ दिलाने, ग्राम भोकई की कु.स्वाति नागवंशी ने छात्रावास में प्रवेश दिलाने, ग्राम दुर्गवाड़ा के श्री गुलाब साहू ने सही-ढंग से सीमांकन कराने, ग्राम अंबाड़ा की श्रीमती गीतांजली उईके ने कोविड के दौरान पति की मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता दिलाने, ग्राम भानादेई की श्रीमती ज्योति परते ने मनरेगा में कार्य पर रखने, ग्राम थुनियाभांड की श्रीमती तुलसिया सूर्यवंशी ने संबल योजना में अनुदान अनुग्रह राशि दिलाने, ग्राम केवलारी के श्री हजारीलाल बेलवंशी ने स्वामित्व की भूमि में लगे वृक्षों को काटने की अनुमति देने, ग्राम धनौरा के श्री साथूलाल व श्री रामनाथ ने आदिवासी योजना के अंतर्गत ग्राम में विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर लगाने, ग्राम करलई की श्रीमती स्मिता रघुवंशी ने अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने आदि के आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अतिरिक्त कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया, एसडीएम श्री अतुल सिंह व तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा भी आवेदनों पर सुनवाई की गई, जबकि अन्य सभी एसडीएम और खंड स्तरीय अधिकारी भी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शामिल हुये।