REPORT BY – साहिल
MN-8878420082
समाचार
छिन्दवाड़ा/ 20 दिसंबर 2022/ उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र सिंह और कृषि अनुसंधान केन्द्र चंदनगाँव के सह संचालक डॉ.विजय पराड़कर द्वारा आज जिले के विकासखंड बिछुआ के ग्राम खैरीमाली में सरसों फसल का प्रक्षेत्र दिवस आयोजित कर किसानों से चर्चा की गई और क्षेत्र का भ्रमण किया गया । ग्राम खैरीमाली में किसानों ने लगभग 100 एकड़ में सरसों फसल लगाई है। सरसों फ़सल कम लागत व कम पानी में अधिक लाभ देने के कारण किसानों ने इस वर्ष ज़िले में लगभग 25000 हेक्टर में सरसों फसल लगाई है । इस दौरान सहायक संचालक कृषि सुश्री सरिता सिंह, परियोजना संचालक आत्मा प्राची कौतू, एसडीओ श्री दीपक चौरसिया, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री अरविंद जावरे, बीटीएम स्मिता पाटिल, ग्राम पंचायत के सरपंच और प्रगतिशील किसान उपस्थित थे।