REPORT BY – अंकुर महाजन
:झारखंड स्थित जैन धर्म के प्रमुख तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखर जी को सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में जैन समाज के लोगों ने रैली निकाल प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन थाना प्रभारी को सौंपा,दुकानें बंद रखी
बुधवार को जैन समाज ने झारखंड स्थित तीर्थक्षेत्र श्रीसम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर ग्राम बंद कराया। जैन समाज ने विशाल मौन रैली निकली। साथ ही ग्राम को बंद रखने का भी आह्वान किया है। जुलूस को व्यवसायिक, सामाजिक संगठनों का समर्थन भी मिला है ग्राम मैं जुलूस निकालने के बाद जिला मुख्यालय नरसिंहपुर मैं विशाल मौन रैली निकाली जाएगी।
जैन समाज के लोगों का कहना है कि विश्व के सर्वोच्च प्रमुख और पवित्र तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित किया जाना उसकी पवित्रता और अखंडता को समाप्त करने का सत्ताधारी सरकार का अत्यंत गहरा षड्यंत्र है।
उन्होंने कहा कि सरकार के इस कृत्य की तुलना पाकिस्तान में हो रहे अल्पसंख्यकों पर अत्याचार से कम नहीं है। जैन समाज ने सरकार से समाज के पवित्र स्थल की सुरक्षा के लिए पर्यटन स्थल घोषित करने का आदेश वापस लिए जाने की मांग की है।