रिपोर्टर by- वीरेंद्र सविता
सेपऊ एसडीएम साहब को कॉलेज निर्माण हेतु दिया ज्ञापन
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं कॉलेज चल रही है उस जगह का हाल गंदगी से बेहाल है कॉलेज के कमरों के सामने पानी भरा हुआ है तथा कोई साफ सफाई नहीं नजर आ रही है उस जगह की साफ सफाई कराई जाए तथा कॉलेज की जगह पर कॉलेज को जल्द से जल्द बनवाने की मांग करते हुए एसडीएम साहब को ज्ञापन दिया गया एबीवीपी के कार्यकर्ता अध्यक्ष अंजली त्यागी एवं छात्र संघ अध्यक्ष दिनेश चंद्र कुशवाहा राहुल पचौरी विवेक परमार उपस्थित रहे
बसई नवाब धौलपुर  