सीएम रिसर्च एसोसिएट की टीम ने किया ग्राम पंचायत आदर्श धनोरा का निरीक्षण
पैसा एक्ट संबंधित जानकारी के लिए कर रही है टीम निरीक्षण
भीमपुर(संवाददाता इदरीश विरानी):-आदिवासी ब्लॉक भीमपुर की ग्राम पंचायत आदर्श धनोरा में बुधवार को सीएम रिसर्च एसोसिएट टीम ने निरीक्षण किया।निरीक्षण टीम में सीएम रिसर्च एसोसिएट बैतूल मंदीपसिंह परिहार एवं सीएम रिसर्च एसोसिएट विदिशा से निकेत शर्मा मौजूद रहे।सीएम रिसर्च एसोसिएट बैतूल के मंदीप सिंह परिहार ने बताया कि हमारी टीम चिन्हित ब्लॉकों में जाकर पैसा एक्ट संबंधित जानकारी जुटा रही हैं।जैसे जमीनी स्तर पर पैसा एक्ट की क्या स्थिति है।लोगो को पैसा एक्ट के बारे में कितनी जानकारी है।ग्राम पंचायतों में पैसा एक्ट की ग्राम सभा हुई है या नही।पैसा एक्ट संबंधित समितियों का गठन किया गया हैं या नही।इस समितियों के क्या कार्य है इसकी जानकारी लोगो तक पहुँची हैं या नही ऐसे सभी पहलू पर हमारी टीम रिसर्च कर रही हैं।वही सीएम रिसर्च एसोसिएट विदिशा के निकेत शर्मा ने बताया कि हमारे द्वारा आज चिचोली ब्लॉक के जोगली, नसीराबाद,बोरी,देवपुर कोटमी व भीमपुर ब्लॉक के आदर्श धनोरा,आदर्श पिपरिया,नांदा, चिखली व भीमपुर आदि ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर जानकारी एकत्रित की गई।आदर्श धनोरा में निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत सरपंच हिरन्ती धुर्वे,सचिव जिललूसिंग परते,पंकजसिंह राजपूत,प्रतीक चौहान,दिनेश धुर्वे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।