लोकेशन रायबरेली
रिपोर्ट BY – सन्दीप मिश्रा
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने हाड़ कंपाती ठंड के बीच खुद संभाला मोर्चा जिलाधिकारी ने देर रात शहर के अंदर बने आधा दर्जन से अधिक रैन बसेरों का जायजा लिया। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने शहर के विभिन्न स्थानों महिला अस्पताल के सामने,सुपर मार्केट, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप में बने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण जिलाधिकारी ने रैन बसेरों के अंदर जाकर वहां रखरखाव व उसके अंदर रह रहे लोगों से सुविधाओं की जानकारी ली, जिलाधिकारी ने रैन बसेरा संचालकों से कहा कि किसी को भी किसी तरह की परेशानी नहीं होने चाहिए जिला प्रशासन ठंड से निपटने के लिए 24 घंटे तैयार है जिलाधिकारी ने रैन बसेरा के सामने अलाव जलाने की व्यवस्था करने की बात कही रैन बसेरा में रहे रहे लोगों ने जिलाधिकारी का आभार जताया।