REPORT BY – साहिल
MN-8878420082
कलेक्टर श्रीमती पटले द्वारा मोहखेड़ समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत
ग्राम सारोठ में निर्मित जलशोधन संयंत्र का आकस्मिक निरीक्षण
छिन्दवाड़ा/ 21 दिसंबर 2022/कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा गत दिवस जिले के विकासखंड मोहखेड़ में जल निगम द्वारा संचालित मोहखेड़ समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत ग्राम सारोठ में निर्मित जलशोधन संयंत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया और योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही जलशोधन संयंत्र परिसर में पौधारोपण भी किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण, राजस्व अनुविभागीय अधिकारी सौंसर श्री श्रेयांस कुमट, म.प्र.जल निगम की परियोजना क्रियान्वजयन इकाई सिवनी के प्रबंधक श्री बसंत कुमार बेलवंशी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।
कलेक्टर श्रीमती पटले को म.प्र.जल निगम की परियोजना क्रियान्वंयन इकाई सिवनी के प्रबंधक श्री बेलवंशी ने बताया कि जिले के विकासखंड मोहखेड़ में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश रोडमैप 2023 के अंतर्गत बेस्ट प्रेक्टिसेस केस स्टडीज व नवाचार के साथ सारोठ बांध पर आधारित 54.89 करोड़ रूपये लागत से 30 ग्रामों के लिये संचालित की जा रही मोहखेड ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत उचित इंजीनियरिंग, तकनीकी प्रबंधन और सोशल इंजीनियरिंग के प्रयोग से सफलतापूर्वक सभी उपभोक्ताओं को पर्याप्त दबाव से मानक गुणवत्ता का पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा हैं और प्रत्येक ग्रामवासी जल प्रदाय सेवाओं से संतुष्ट है जिसके कारण सभी जल उपभोक्ताओं द्वारा शत-प्रतिशत जल कर का भुगतान भी शासन को किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस ग्राम में शुध्द व गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलबध कराने के लिये किये गये नवाचार की मुख्या विशेषताओं में कई बिंदु शामिल हैं । नवाचार के अंतर्गत गॉंव को न्यूयनतम 4 जोन में बॉंटकर निर्धारित समय पर जल प्रदाय किया जा रहा है और पेयजल टंकी भरने पर सबसे पहले दूरस्थ ग्राम व ग्राम के भी सबसे आखिरी क्षेत्र के बाद समीपस्थ ग्राम में जल प्रदाय किया जा रहा है । एक टंकी से जुडे 2 से 3 ग्रामों में जल प्रदाय के लिये एक बाल्व्मेन की नियुक्ति कर समान मात्रा में जल प्रदाय के लिये उसे प्रशिक्षण देकर 8700 रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है । ग्राम जल एवं स्वरच्छउता समिति में जागरूक व्य0क्तियों का चयन कर महिलाओं की 50 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित की गई है और जल का दुरूपयोग करने अर्थात टेप नहीं होने, चोरी, तोड़-फोड, ग्राम के अंदर घरों में पंप लगाने आदि पर सामूहिक दण्डा की व्यवस्था की गई है । जल के समान वितरण के लिये अतिरिक्तम स्लू स बाल्वग, फ्लो कन्ट्रो ल बाल्वस, कम व्याकस के वाशर की स्था पना व अन्यस तकनीकी विधियों का उपयोग करने के साथ ही मोबाइल एप जी.ए.एम.एवं वाट्सएप द्वारा सर्विस लेवल बैंचमार्क से जल की मात्रा, प्रेशर, गुणवत्ता. व शिकायतों का 48 घंटे में निराकरण का पर्यवेक्षण किया जा रहा है । जलकर बसूली के लिये ग्राम जल एवं स्व.च्छशता समिति द्वारा प्रभावी जागरूक व्याक्ति का चयन कर मानदेय का निर्धारण किया गया है तथा शुध्द जल के मितव्य यी उपयोग से पैसे की बचत और स्वागस्य््व लाभ से जनता को जागरूक कर अपनाने के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है । कलेक्टर श्रीमती पटले ने मोहखेड़ समूह जल प्रदाय योजना के माध्यम से ग्रामवासियों को गुणवत्तापूर्ण शुध्द पेयजल उपलब्ध होने और जल कर की शत-प्रतिशत राशि जमा होने पर इस योजना की सराहना की ।